Marudhara Today

अजमेर की तृप्ति जोशी ने बिट्स पिलानी से प्लांट साइंस में पीएचडी पूर्ण की

अजमेर की तृप्ति जोशी ने बिट्स पिलानी से प्लांट साइंस में पीएचडी पूर्ण की

अजमेर : 22 जुलाई 2025

अजमेर की होनहार शोधकर्ता डॉ. तृप्ति जोशी (पुत्री  हरीश कुमार जोशी एवं इंदू बाला जोशी) ने प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस बिट्स पिलानी के बायोलॉजिकल साइंसेज विभाग से प्लांट साइंस में दिनांक 13 जुलाई 2025 को आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ सिंह एवं अध्यक्ष बिट्स के चांसलर और आदित्य ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिडला की अध्यक्षता में संस्थान के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव के द्वारा पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है।

डॉ. तृप्ति का शोध कार्य “एडिबल डेज़र्ट प्लांट्स में फाइटोकैमिकल सिनर्जी का मूल्यांकन एंटीऑक्सिडेंट आधारित औषधीय अनुप्रयोगों के लिए” विषय पर केंद्रित था। यह शोध प्रो. पंकज कुमार शर्मा के निर्देशन में पूर्ण हुआ।

विज्ञापन

यह उपलब्धि न केवल अजमेर शहर के लिए गर्व की बात है। बल्कि यह देश की शोध परंपरा को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version