Marudhara Today

अजमेर की प्रभारी सचिव राठौड़ ने किया जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण

प्रभारी सचिव गायत्राी राठौड़ ने देखी जेएलएन अस्पताल की व्यवस्थाएं

अजमेर : 22 फरवरी 2025

जिले की प्रभारी सचिव  गायत्राी राठौड़ ने जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे ने बताया कि राठौड़ ने आपतकालीन इकाई में आने वाले मरीजों की संख्या के अनुरूप स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए। यहां संचालित हेल्प डेस्क की कार्य प्रणाली को जाना।

विज्ञापन

रक्त कोष में रक्तदान शिविरों से प्राप्त रक्त का मरीजों के लिए पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। शिशु वार्ड एवं सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों तथा परिजनों के साथ उपचार के सम्बन्ध में चर्चा की।

मरीजों का उपचार सही पाया गया। इस अवसर पर अजमेर के जिला कलक्टर लोक बंधु,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित यादव उपस्थित रहे।

Exit mobile version