अजमेर संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के सीटीवीएस विभाग में पैरों की धमनी के रूकावट के चलते एक 47 वर्षीय व्यक्ति भर्ती हुआ, जिसको चलने में असहनीय पीडा थी, जहां सीटीवीएस के डॉ. प्रशांत कोठारी व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 47 साल के एक व्यक्ति के हार्ट की निशुल्क बाईपास सर्जरी की है। ऑपरेशन सफल होने के बाद उम्मीद की किरण जगी है कि मरीजों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।’
एंजीयोग्राफी में हृदय की मुख्य धमनी एलएडी आर्टरी का डिसेक्शन होना पाया गया, जिसकी एंजीयोप्लास्टी संभव नहीं थी। मरीज का हृदय भी सिर्फ 40 प्रतिशत ही काम कर रहा था। इसकी सी ए बी जी बाईपास सर्जरी करना ही उचित समझा और ऐनेस्थीसिया के लिये डॉ० वीना माथुर, विभागाध्यक्ष, निःश्चेतना ने मरीज की संपूर्ण जांच कर ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया गया। अधीक्षक डॉ० अरविन्द खरे ने मरीज को ऑपरेशन में आनेवाली समस्त सामान मुख्य मंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनान्तर्गत के तहत मेडियकेयर ड्रग स्टोर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया।