Site icon Marudhara Today

अनियमित जलापूर्त्ति बर्दाश्त नहीं, हालात सुधारें अफसर – देवनानी

अनियमित जलापूर्त्ति बर्दाश्त नहीं, हालात सुधारें अफसर – देवनान

अजमेर, 17 अगस्त।

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में जलापूर्त्ति को तुरन्त सुधारें। अच्छी बारिश और ट्रिपिंग नहीं होने के बावजूद शहर की जलापूत्ति में चार दिन का समय लग रहा है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने शनिवार को जलदाय विभाग के अफसरों को बुलाकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि सब जगह अच्छी बारिश हो रही है, कहीं पर भी ट्रिपिंग नहीं हो रही, किसी तरह का शटडाउन नहीं लिया गया। फिट शहर में जलापूर्त्ति में देरी क्यों हो रही है।
उन्होंने कहा कि वैशाली नगर, पेराफेरी गांव और अन्य क्षेत्रों मं चार-चार दिन में जलापूर्त्ति हो रही है। कई इलाकों में सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है। जब हर तरह से स्थिति सामान्य है तो फिर पानी आने मं विलम्ब क्यों हो रहा है। इसका कौन जिम्मेदार है, उसकी जिम्मेदारी तय करें। सरकार ने जब सारी सुविधाएं दे दी हैं तो लापरवाही क्यों और कहां हो रही है ? यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देवनानी की नाराजगी के बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता ने जवाब दिया कि जल्द हो स्थिति सुधार ली जाएगी। जलापूर्त्ति का समय सुधारा जाएगा। उन्होंने बताया कि फॉयसागर झील से पूरी क्षमता से जलापूर्त्तिके लिए नए पम्प को रक्षाबन्धन तक जोड़ दिया जाएगा। इसे हाथों-हाथ बी.के. कौल नगर व अन्य क्षेत्रों की जलापूर्त्ति से जोड़ा जाएगा। जलापूर्त्ति को शीघ्र ही इम्प्रूव किया जाएगा।
देवनानी ने अफसरों से बजट घोषणाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से बीसलपुर बांध के पास इनटेक वैल, नई पाईप लाईन, नसीराबाद से कोटड़ा पाईप लाईन व नई पानी की टंकियों के सम्बन्ध में अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली।  देवनानी ने रावत नगर बोराज में पानी की टंकी के सम्बन्ध में एडीए के अफसरों से बात की। एडीए ने बताया कि शीघ्र ही जमीन जलदाय विभाग को सौंप दी जाएगी।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बजट घोषणाओं पर काम शुरू किया जा रहा है।

 

Exit mobile version