आज के इस दौर में मोबाइल फोन व्यक्ति की रोजमर्रा वाली जिदंगी का हिस्सा बन गया और जब किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो मेरे से ज्यादा उसका दर्द ओर कोई नही समझ सकता, क्योंकि जब मैं मलेषिया में परिवार के साथ घूमने गया था, उस दौरान मेरा मोबाइल टैक्सी में रह गया था और वो टैक्सी काफी दूर चली गई थी, तब मेने मोबाइल की कमी काफी महषूस की और जब गुम हुआ मोबाइल वापस मिल जाए तो उसकी खुषी क्या होती है, यह मैने महषूस किया है, यह कहना है अजमेर जिले के पुलिस कप्तान देवेन्द्र कुमार बिष्नोई का। अजमेेर पुलिस ने आज बडा एक्षन लेते हुए जिले के समस्त थानें में लंबे समय से गुमशुदा हुए मोबाइल को किया ट्रेंस, अनुमानित 35 लाख रुपए की कीमत के 176 मोबाइल किए गए बरामद, साइबर सेल ने गुमशुदा मोबाइलों के आई एम ई आई नंबरों को सभी मोबाइल कंपनियों को ट्रेस करने के लिए भेजा, मोबाइल ट्रेस होने पर जो व्यक्ति मोबाइल का उपयोग कर रहा था, उसकी एस डी आर प्राप्त कर मोबाइल बरामद किए और बरामद किए गए मोबाइल गुमशुद की रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल के सही मालिक को सुपुर्द की।