कावड़ यात्रियों के लिए जलपान, विश्राम एवं सुरक्षा की व्यवस्था करे सनातनी – देवनानी
कावड़ यात्रियों के लिए जलपान, विश्राम एवं सुरक्षा की व्यवस्था करे सनातनी: देवनानी
अजमेर : 29 जुलाई 2024
आज प्रातः कावड़ यात्रियों के सुविधा के लगाए गए जलपान एवं विश्राम मंडप का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना, शिव आरती के साथ करते हुए राजस्थान विधान के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि श्रावण मास हिंदू त्योहारों एवम श्रद्धा का माह है, इस माह में शिव भक्त पवित्र सरोवरों से जलभर कर लंबी दूरी तय कर जलाभिषेक करते है। उन्होंने आग्रह किया की कावड़ यात्रियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ये सरकार के साथ साथ सनातनियो का भी कर्तव्य है। कावडियो की सेवा मानव सेवा के साथ पुण्य प्राप्त करने का सुगम मध्यम है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जाए।
मंडप संयोजक शिवांश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति कावड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु रात्रि में पुष्कर पहुंच करअगले दिन प्रातः काल पवित्र पुष्कर सरोवर से जल भरकर शिव के मंदिरों में चढ़ते हैं इस दौरान लंबी दूरी एवं भक्तों की बड़ी संख्या के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसमें प्यास,भूख, गर्मी थकावट प्रमुख है। कावड़ियों की इन्ही समस्याओं को ध्यान रखते हुए शिव भक्तों के परिवार शिवोहम ने नौसर घाटी के नीचे पुष्कर रोड पर शिवोहम मंडप स्थापित किया गया है जिसमें भक्तों को 24 घंटे सात्विक ठंडा पानी, चाय, फल, भोजन के साथ-साथ पांव की थकावट दूर करने के लिए गर्म पानी व प्राथमिक उपचार उपलब्ध रहेगा। इस पंडाल में स्वास्थ्य और सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। ये सेवा कार्य पूरे श्रावण मास जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रो. अरविंद पारीक, डॉ राजू शर्मा, डॉ प्रशांत कृपलानी डॉ. सुनीता हरजानी, युगल किशोर, आशीष शर्मा, आशीष खंडेलवाल, रोहित शर्मा, ऋषभ दुबे सीताराम शर्मा, हिम्मत सिंह, राजेश शर्मा, निलेश बेजल, सुनील पारीक, सुनीता पारीक, शिवा गर्ग, अनिल सेन, ज्ञानचंद, देवेंद्र पवार, अजय सिंह राजपूत, राजेश कुमार व्यास सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।