Site icon Marudhara Today

कृमि मुक्ति दिवस कार्याशाला एवं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शनिवार 10 अगस्त तथा मॉप-अप दिवस 17 अगस्त के दिन बच्चों को कृमि मुक्त किए जाने के लिए अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला के दौरान पेट में कीड़ों (कृमि) से निजात दिलाने वाली दवा एल्बेन्डाजोल गोली सभी सरकारी, प्राईवेट स्कूलों, मदरसों, कॉलेज एवं प्रशिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को और गैर स्कूली बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामलाल चौधरी द्वारा कार्यशाला मेें उपस्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगी विभाग, शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अभियान के बारे में बताया गया।

 

Exit mobile version