Site icon Marudhara Today

कृषि सेवा केन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी

कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने रामसर में कृषि आदान विक्रेताओं का निरीक्षण करने के साथ ही सनोद में आदान विक्रेता को पाबन्द किया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक  शंकर लाल मीणा, कृषि अधिकारी  पुष्पेन्द्र सिंह एवं कृषि पर्यवेक्षक  राजेश भोगावत की संयुक्त टीम ने रामसर के कृषि आदान विक्रेताओं का निरीक्षण कर बीज के 4 सेम्पल लिए।

इसी प्रकार सनोद गांव के आदान विक्रेता फर्म वीर तेजा कृषि सेवा केन्द्र को आदानों का स्टाक रजिस्टर संधारित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर किसानों को खाद, बीज, दवाई आदि का बिल उपलब्ध कराने के लिए पाबन्द किया। आहरित नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए राज्य की अलग-अलग प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। अमानक आने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व बीज नियन्त्राण आदेश 1983 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें

Exit mobile version