चौरसिया की नई नाटक गति का विमोचन किया बोर्ड सचिव ने

चौरसिया की नई नाटक गति का विमोचन किया बोर्ड सचिव ने

अजमेर : 12 जुलाई

अजमेर/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सहायक निदेशक और प्रसिद्ध साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया की नई नाट्य कृति “टूटता भ्रम व अन्य नाटक” का विमोचन बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को किया। लगातार सृजन कर्म पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कृति में प्रकाशित सभी नाटक नई पीढ़ी को गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति का भान करवाने वाले हैं। पुस्तक में टूटता भ्रम, वीरांगना झलकारी, दानवीर भामाशाह, आजादी की कहानी और सुभाष चंद्र बोस पर केंद्रित कर्तव्य पथ ये पांच नाटक संकलित हैं। उल्लेखनीय है कि साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त उमेश चौरसिया का एनबीटी से प्रकाशित बाल नाटक “मेधावी नरेंद्र” बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में समग्र शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम में स्वीकृत किया गया है। इनकी हिंदी व राजस्थानी की अब तक 46 कृतियां प्रकाशित हुई हैं जिनमें 24 बाल साहित्य की पुस्तकें हैं।