Site icon Marudhara Today

जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक !!

जिले के राजस्व अधिकारियों की जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से बैठक ली गई।
जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने राजस्व अधिकारियों के कार्यो की विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर समीक्षा की। विभिन्न राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निर्णित करें। भूमि अवाप्ति के लम्बित प्रकरणों के भी समीक्षा की गई। बिन्दुवार समीक्षा के दौरान प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों का निस्तारण भी निर्धारित समयावधि में करें। सरकार द्वारा 180 दिन से पुराने प्रकरणों की विशेष मोनिटरिंग की जाती है। अतःइस प्रकार के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों की सूचना भेजते समय खसरा संख्या एवं खातेदारों की संख्या को भी उल्लेख किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम एवं श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहे। समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version