अजमेर, 2 मई।
जन आधार सम्बन्धित आमजन की समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करने के लिये अजमेर में जिले स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक रामकुमार राव ने बताया की आमजन को हेल्प डेस्क के माध्यम से जनआधार सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी देने के साथ-साथ समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
इसके लिये जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्मिकों को नियुक्त कर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. कृष्णगोपाल सिंह शेखावत (9829696767), सूचना सहायक सोनम गढ़वाल (8233922459) को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ब्लॉक किशनगढ़ सिलोरा के लिए ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनिल कुमार पारीक (9414398832), वरिष्ठ सहायक नादान सिंह (6375056962), ब्लॉक अराई के लिए सांख्यिकी निरीक्षक स्वेता बंसल (7300157598), संगणक मंजू चौधरी (9828056711), ब्लॉक श्रीनगर के लिए सांख्यिकी निरीक्षक प्रभुदयाल बैरवा (8441852228), वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण जाजोरिया (8233481572), ब्लॉक पीसांगन के लिए संगणक परमेश्वरलाल (6375383362), ब्लॉक पीसांगन के लिए कनिष्ठ सहायक दयालराम (8302610509) को नियुक्त किया गया है।