Site icon Marudhara Today

टीपीएडीएल का “पावर टॉक” सत्र आयोजित

up-power-supply-109021270

अजमेर : 1 जुलाई 2024

शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल प्रबंधन के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री नरोत्तम तिवारी की अगुवाई में टीपीएडीएल के सभी कर्मचारियों के लिए एक “पावर टॉक” सत्र आयोजित किया गया । आज के इस खास सत्र को टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के के ऑपरेशंस दुष्यंत त्यागी ने संबोधित किया। जिसमे टीपीएडीएल के लगभग 70 कर्मचारियों ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन माध्यमों के माध्यम से इस सत्र में भाग लिया।

 

सत्र के दौरान त्यागी ने छोटे छोटे उदाहरणों के रूप में सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की बारीकियां को साझा करके सभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को उनके काम और उपभोक्ताओ के प्रति प्रतिबद्धता के प्रति प्रेरित किया।

 

सत्र की कुछ प्रमुख बाते इस प्रकार रही हैं:

1 “हम” की शक्ति

2. कर्मचारियों के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ावा देना

3. अपनी टीम/अधीनस्थों को अपस्किल्ड करके उनमें निवेश करें

4. टीम के साथ अपनी गतिविधियों को संरेखित करें

5. आवश्यक कौशल में महारत हासिल करें

6. संकट प्रबंधन सीखें

7. वर्षों के अनुभव के बजाय काम की डिलीवरी मायने रखती है

8. पिछले अनुभवों से सीखें

9. अपने काम के प्रति जवाबदेह बनें।

10. सहानुभूतिपूर्ण बनें।

इस दौरान टाटा पावर अजमेर के पीआरओ लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सत्र आयोजन का उद्देश्य टीपीएडीएल प्रबंधन के कार्मिकों का तकनीकी कौशल प्रशिक्षण और उत्साहवर्धन करने का था I

टाटा पावर अजमेर प्रबंधन अज़मेर शहर वासियों के लिए 24 * 7 सतत रूप से सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं को प्रदान

करने के लिए संकल्पित है।

Exit mobile version