उम्मैद जोया पाली नाडोल की रिपोर्ट
नाडोल- राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र,जोजावर (पाली ) डॉ हंसराज ने डॉ कमल पुरोहित निर्देशानुसार गांव नाडोल में श्री देवसूरी जैन गौशाला का भ्रमण किया।
नाडोल में राजस्थान, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र,जोजावर (पाली ) डॉ हंसराज ने डॉ कमल पुरोहित निर्देशानुसार गांव नाडोल में श्री देवसूरी जैन गौशाला का भ्रमण किया । जिसमे पशुओं के आवास,आहार -प्रबन्धन और पशुओं के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। उन्होंने बताया पशुओं में भी इंसानों की तरह जीव होता है। पशुओं को धूप से बचाने के लिए शैड बनाएं हुए हैं।
उनके लिए चारा पानी भी प्रबंध किया हुआ है। पशुओं की सेवा संभाल के लिए हमें कंधे से कंधा मिलाकर उनके जीवन को बचाने के लिए बड़ी पहल करनी होगी। विशेष टीम ने निरीक्षण किया गया। भ्रमण में डॉ हंसराज के साथ डॉ कपिल चैधरी, पशुधन सहायक कल्पना ,पीनल,मोहमद यूसुफ पठान और चंपालाल उपस्थित थे।