जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा दयानन्द बाल सदन का निरीक्षण किया गया। मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। दयानन्द बाल सदन में तीन भाग है। इसमंे दो बाल गृह एवं एक बालिका गृह है। सदन मे बच्चों के मनोरंजन के लिए इण्डोर एवं आउटडोर गेम्स एवं टीवी की व्यवस्था भी है। साथ ही बच्चों के लिए शारीरिक व्यायाम एवं योगा प्रोग्राम भी नियमित रूप से संचालित किए जाते है। सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सदन मंे मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। साथ ही बाल सदन में माध्यमिक शिक्षा तक दयानन्द बाल सदन के विद्यार्थी रहे महेन्द्र सिंह के चिकित्सक पद प्राप्त करने के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। महेन्द्र सिंह ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा बाल सदन से प्राप्त की तथा अभावों एवं गरीबी से लड़कर रेल्वे अस्पताल अजमेर में चिकित्सक पद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संजय सावंलानी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, राजेन्द्र कुमार आर्य प्रबंधक दयानन्द बाल सदन आदि अन्य आगंतुक उपस्थित रहे।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें