अजमेर शहर में नगरीय उप परिवहन सेवा के तहत अजमेर नगर निगम की ओर से अजेर शहर के विभिन्न मार्गों पर 14 बसें संचालित है, इन बसों का संचालन एक कपंनी द्वारा करना बताया जा रहा है, तो वही बस चालकों की 5-6 साल में अभी तक वेतन में बढ़ोतरी नही हुई है और न ही समय पर वेतन मिला है, जिससे गुस्साए बस चालकों ने आज हड़ताल पर चले जाने से अजमेर शहर में संचालित नगर निगम की ओर से बसों के मानों पहिए थम से गए है।
बस चालकों का कहना है कि अभी 2 माह का वेतन बकाया है, जिसके कारण बस चालकों के सामने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में बडी समस्या आ रही है और आर्थिक संकट भी खडा हो गया है। बस चालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी सैलेरी नही बढती है, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी और कहा कि जब सैलेरी बढेगी तब ही हम लोग अपने काम पर लौटेंगे।