नवदुर्गा नवयुवक मंडल नाला पुष्कर की बैठक संपन्न
पुष्कर : 16 सितंबर 2025
नवदुर्गा नवयुवक मंडल पुष्कर की आवश्यक बैठक कृष पैलेस, बस स्टैंड पुष्कर पर संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ 22 सितंबर 2025 से किया जाएगा। इस अवसर पर सीरवी समाज धर्मशाला पुष्कर में गरबा-डांडिया एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पवन महावर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मोहित टॉक, नवीन दग्दी, रवि सांखला एवं हर्षित चौहान को चुना गया।
महामंत्री के रूप में लकी महावर, प्रिंस सामरिया, वीरेंद्र सामरिया और निखिल महावर का चयन किया गया। सांस्कृतिक मंत्री पद की जिम्मेदारी सागर सामरिया, जीतू तुन्दवाल और मनीष शर्मा को सौंपी गई। कोषाध्यक्ष टीकम चौहान तथा सह कोषाध्यक्ष बिहारी तुन्दवाल होंगे। श्रृंगार प्रभारी अशोक महावर बनाए गए। मंडल के संरक्षक के रूप में विनोद महावर, हरिशंकर चौहान, नौरतमल सामरिया एवं बबलू महावर का चयन हुआ। प्रवक्ता की जिम्मेदारी डॉ. भगवती टॉक को दी गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और नवरात्र महोत्सव को भव्य बनाने का संकल्प लिया।
