स्वतंत्रता सेनानी रेवती प्रसाद पटवा मेमोरियल समिति द्वारा आयोजित विलक्षण प्रतिभा सम्मान एवं रोजगार स्वावलंबन प्रोत्साहन समारोह के मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा, ओमप्रकाश भडाना ने 80%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि पटवा समाज भारत की सांस्कृतिक विरासत और रेशम उद्योग को उद्यमिता को विश्व पोर्टल पर बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
अजमेर : 06 अक्टूबर 2024
इस सम्मान समारोह का आयोजन इन विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण को मान्यता देने का ही नहीं अपितु उनको प्रोत्साहन देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
स्वतंत्रता सेनानी रेवती प्रसाद पटवा का जीवन हमें सिखाता है कि अनेक कठिनाईयों के बावजूद राष्ट्रभक्ति, स्वतंत्रता जैसे लक्ष्य को प्रथम रखना चाहिए। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। पटवा जी ने महात्मा गांधी के साथ असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, और अन्य आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उन्होंने समाज में जातिवाद और सामाजिक असमानता के खिलाफ भी आवाज उठाई और शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया।
यह भी कहा की विद्यार्थियों को यह समझना चाहिए कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है; यह जीवन की कठिनाइयों का सामना करने और सही मार्ग पर चलने का एक साधन है। 10 कक्षा उत्तरीण करने के बाद के “7 साल कठिन मेहनत, जीवन के 70 साल खुशहाल बना देती है” यह कथन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने वर्तमान में निवेश करें, ताकि भविष्य में सुख और समृद्धि प्राप्त कर सकें। ये भी याद रखना चाहिए की सफ़लता का कोई शार्ट कट नही होता है।
हमें यह भी याद रखना चाहिए कि शिक्षा के साथ-साथ स्वावलंबन भी आवश्यक है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्वावलंबन किट वितरण करते हुए भड़ाना ने कहा कि इस प्रोत्साहन के माध्यम से हम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं। हमें उन्हें प्रेरित करना चाहिए कि वे अपने हुनर को पहचाने और उसका विकास करें।
पटवा समुदाय अपने व्यापारिक कौशल और उधमशीलता के कौशल के लिए जाना जाता है समाज में कपड़ा उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है परंतु कार्यकुशलता के बावजूद पटवा समाज को गरीबी, अशिक्षा, भेदभाव जैसी बुराइयों से गुजरना पड़ रहा है जो कष्टदायक है।
भड़ाना ने कहा कि छोटे कारीगरों के उन्नयन के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अत्यधिक संवेदनशील है इसी के तहत छोटे कारीगरों को प्रशिक्षण पश्चात एक लाख रुपए तक का ऋण विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है, इस योजना का लाभ समाज के हुनरमंद लोगो को उठाना चाहिए।
समिति के संयोजक शशि मोहन पटवा ने समाज की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का बयान करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज रेशम के रंगीन धागों में सोना पिरोकर लोगों के जीवन में रंग बिखेरता है लेकिन खुद की जिंदगी बैरंग ही रहती है।
इस अवसर पर पटवा समाज पदाधिकारी ने पटवा वस्त्र कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकारी सहायता के साथ पटवा कल्याण बोर्ड बनाने का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भड़ाना को सौंपा।
ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागृति के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया।
इस अवसर पर राजेश घाटे, चिराग चौधरी, अंकित गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, सहित पटवा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।