Marudhara Today

प्रेसीडेंसी किड्ज़ ब्रांच किशनगढ़ में दादा-दादी दिवस और क्रिसमस का शानदार आयोजन

प्रेसीडेंसी किड्ज़ ब्रांच किशनगढ़ में दादा-दादी दिवस और क्रिसमस का शानदार आयोजन

अजमेर : 21 दिसंबर 2024

किशनगढ़ स्थित प्रेसीडेंसी किड्ज़ स्कूल में दादा-दादी दिवस और क्रिसमस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय चेयरमैन जी.एस सिंघवी का मानना है कि दादा-दादी दिवस का उद्देश्य बच्चों और उनके दादा-दादी के बीच भावनात्मक संबंधों को प्रोत्साहित करना और परिवार में उनके योगदान को सम्मानित करना है। यह दिन दादा-दादी की अनमोल सीख, अनुभव और स्नेह का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में 43 छात्रों के साथ-साथ लगभग 86 से 90 माता-पिता और दादा-दादी ने भाग लिया। सभी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और रैंप वॉक में उत्साहपूर्वक भाग लिया।बच्चों ने दादा-दादी और नाना – नानी के लिए मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी दी ।

माता-पिता ने अपने बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन को देखकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में  स्वाति तिवारी, विशेष शिक्षिका,डॉ. जया शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट को बतौर जज आमंत्रित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने अपने स्टॉल लगाकर नई पहल की। उन्होंने अपनी इस पहल के सकारात्मक अनुभव और परिणाम साझा किए।

खेल, प्रश्नोत्तरी और रैंप वॉक के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी दादा-दादी और माता-पिता को उनके बच्चों के साथ विशेष आभार कार्ड भेंट किए गए।

पूरे आयोजन ने न केवल बच्चों और उनके परिवारों के लिए खास यादें बनाईं, बल्कि यह स्कूल का एक सफल आयोजन साबित हुआ।

Exit mobile version