पीसांगन पंचायत समिति के भडसूरी ग्राम पंचायत के सरपंच बलदेव गुर्जर ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड रही है, जिसमें बेजुबान पक्षी व जानवर इस 44 डिग्री के तापमान में दाने-पानी के लिए विचलित हो रहे है, जिसके चलते उन्होंने अपील की है कि हर व्यक्ति अपने आस-पास दाने पानी के परिडें लगाए ताकि इन बेजुबान पक्षियों को राहत मिल सके। बलदेव गुर्जर प्रतिदिन गांव के सभी परिंडो में पानी भरते हैं और साथ ही राहगीरों के लिए मटके में पानी भरकर राहगीरों की भी प्यास बुझाने का कार्य कर रहे हैं
मरूधरा टुडे की आमजन से अपील है कि अगर आप भी बेजुबान पक्षियों व जानवरों के लिए दाने या पानी की व्यवस्था कर रहे है तो आप भी उसका विडियों बनाकर नीचे दिए गए हमारे वाट्सअप नम्बर पर भेज सकते है। हम आपका वीडियो हमारी न्यूज पर दिखाएंगे ताकि दूसरे लोगो को भी प्रेरणा मिल सके