भड़ाना ने की बजट 2024 पर चर्चा

IMG-20240711-WA0089

आज श्री देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश भडाणा ने अपने आदर्श नगर अजमेर स्थित कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर उनका समाधान किया। समस्याओं के तत्काल समाधान से अभिभूत आमजन ने भड़ाना का माला, साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 

अजमेर : 11 जुलाई 2024

भड़ाना ने की बजट 2024 पर चर्चा

करते हुए कहा कि “आपणो अग्रणी राजस्थान’ को मूर्तरूप देने वाले ग़रीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के समग्र उत्थान हेतु ऐतिहासिक सौगात देने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

ये भी कहा की यह बजट महिलाओं को किस सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना लागू की गई है, किसान भाइयों के लिए गेहूं पर 125 रुपए एमएसपी बढ़कर उन्हें राहत देने का काम किया है, साथ ही किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने का भी प्रावधान किया है। अजमेर पर विशेष मेहरबानी करते हुए 1000 करोड़ रुपयों के विकास गंगा का प्रावधान किया है। सरकार ने गरीब को गणेश मानकर दोनो हाथों से राहतो को पिटारा खोल दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, हरियालो राजस्थान, 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने को भी लक्ष्य रखा गया है। कुल मिला कर ये बजट दूरदर्शी, सर्वहितेशी, सर्वसमावेशी है।