वीरांगनाओ ने बांधी राखी
भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री का संदेश दे कर किया सम्मानित
मदनगंज/किशनगढ़/अजमेर: 18 अगस्त
रक्षाबंधन पर्व पर वीरांगनाओं का सम्मान किया गया राज्य सरकार के निर्देश पर क्षेत्र की 4 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया सिपाही एमटी शहीद प्रभूलाल चौधरी ग्राम बालापुरा,शहीद लांस नायक शंकर सिंह राठौड मझेला रोड़, भैरवनगर मदनगंज, राईफलमैन शहीद महावीर सिंह नोबल स्कूल के पास मझेला रोड़ , नायक शहीद भागचन्द गुर्जर टोंकड़ा ने देश के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया आज इन शहीदों के आश्रित वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल की और से शॉल, मिठाई, श्रीफल व नगद राशि देकर सम्मान किया मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
आपके पति ने भारतमाता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
आपके साहस और धैर्य को नमन करते हुए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ, कि राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है और आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की। शहीद वीरांगनाओं ने इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष चौधरी को रक्षा सूत्र बांधा, चौधरी ने कहा कि देश आपके बलिदान का सदा ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुभाष चौधरी, रिटायर्ड हवलदार जयराम गुर्जर, गिरदावर घनश्याम सिंह, पटवारी पुष्कर मीना और नवल सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।