अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज दिनांक 17-05-2024मे नरेगा कार्य स्थल गुंदोज एंव आंगनवाड़ी केंद्र अम्बेडकर कॉलोनी गुंदोज बाल विवाह न करने की दिलाई शपथ एंव विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी पारस थानवी द्वारा बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम,2006,बाल विवाह के कारण,परिणाम के संबंध में जानकारी प्रदान की। उपस्थित ज़ह जनसमूह को सरल भाषा में निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की एवम ||
UDID,निःशक्तता प्रमाण पत्र,विधिक सेवा प्राधिकरण के आयामों यथा मध्यस्थता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे जानकारी प्रदान की। शिविर मे उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बाल विवाह जागरूकता शपथ दिलवाई नरेगा संबंधित जानकारी दी कानून के नियम या उनके लाभ स्किम प्रकिया सरल भाषा मे जानकारी उनको बताईशिविर 01 में नरेगा कार्य स्थल 58 मजदूरों तथा शिविर 02 में आंगनवाड़ी केंद्र अम्बेडकर कॉलोनी गुंदोज कार्यक्रम में 18लाभार्थियों मौजूद रहे, पी एल वी पारस थानवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्पती जीनगर सहायका चंदु देवी मेट अनिल कुमार किशोर गोदावत आदि मौजूद रहे