मिटेगी अजमेर शहर की पेयजल समस्या, अंतिम छोर पर नौसर तक डलेगी पाइप लाइन, बस स्टैण्ड का होगा कायाकल्प विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जताया सीएम का आभार विधानसभा अध्यक्ष का प्रभाव आया काम

राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत पहले बजट में अजमेर शहर की सबसे बड़ी पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया है। बजट में शहर की जलापूर्ति आवश्यकताओं के लिए सर्विस रिजर्वायर और नसीराबाद से नौसरघाटी कोटड़ा तक नई पाइप लाइन की घोषणा की गई है। इससे शहर को अंतिम छोर तक पूरे प्रेशर से पानी मिल सकेगा। अजमेर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय और बस स्टैण्ड का नवनिर्माण जैसी अहम घोषणाएं भी की गई है। विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा का आभार जताया है।

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने बताया कि बजट में अजमेर के लिए कई घोषणाएं की गई हैं।

अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्विस रिजर्वायर निर्माण तथा नसीराबाद से नौसरघाटी/कोटड़ा क्षेत्र तक पाईप लाईन का कार्य।

थड़ोली से केकड़ी के मध्य भांसू गांव के समीप पाइप लाईन का कार्य-24.81 करोड़ रूपए की लागत से करवाया जाएगा।

थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बस ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य 5 करोड़ 60 लाख रूपए से होगा।

गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइप लाइन का कार्य 34 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा।

अजमेर शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण के कार्य के लिए 20 करोड़ रूपए व्यय होंगे।

*अजमेर के पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 97 लाख रूपए से होगा।

अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के कार्य 44 करोड़ रूपये से होंगे।

यात्रियों की सुविधा एवं रोडवेज की कार्य कुशलता बढ़ाने की दृष्टि से अजमेर मुख्यालय पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस पोर्ट स्टेण्ड का निर्माण करवाया जाएगा।

उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (आरआईटी) स्थापित होंगी।

जेएलएन चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की स्थापना होगी।

अजमेर में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा में नया पुलिस थाने की स्थापना की जाएगी।