आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज व मुनि श्री 108 यतींद्र सागर जी महाराज संसघ का दिनांक 16 जून 2024 रविवार शाम को धर्मनगरी बिजयनगर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान श्री दिगंबर जैन मुनि सेवा संघ समिति के अध्यक्ष महावीर गोधा ने बताया कि मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज व मुनि श्री 108 यतींद्र सागर जी महाराज ससंघ का रविवार को प्रात 5 बजे तसवारिया से विहार होकर गुलाबपुरा तक लाया गया। शाम 6:00 बजे गुलाबपुरा से विहार करके धर्मनगरी बिजयनगर में मंगल प्रवेश करवाया गया। वहां गुलाबपुरा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर में जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। जैन धर्मावलंबी उन्हें जुलूस के साथ मुख्य बाजार स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर लाए। जहां सकल समाजजनों ने मुनिश्री के पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। मुनि श्री को मुख्य बाजारों से शिव बाजार स्थित जैन भवन तक लाया गया। नगर मंगल प्रवेश के दौरान श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचंद बडजात्या,मंत्री टीकमचंद शाह,मुनि संघ सेवा समिति संरक्षक सुशील पहाड़िया,चांदमल शाह,बसंतीलाल कोठारी, सुभाष कासलीवाल,प्रकाश गोधा,जिन्नेद्र डोसी,छोटू पाटनी, अभिषेक बडजात्या,संजय कासलीवाल, कमलेश पाटनी, विकास कोठारी,मनोज कोठारी,अजीत वैद, नवयुक मंडल अध्यक्ष अशुल गोधा,मंत्री अजय कोठारी, गुरु भक्त अक्षत जैन,अरिहंत जैन,धीरज जैन,अमित जैन,वैभव कोठारी, नमन कोठारी, कमलेश बाकलीवाल,महिला मंडल अध्यक्ष सरिता कोठारी, सीमा कोठारी,पार्ची कोठारी सहित कई समाजजन मौजूद थे।