Site icon Marudhara Today

मौसमी बीमारियों एवं वैक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु चलाया जाएगा विशेष अभियान

मौसमी बीमारियों एवं वैक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु 22 जुलाई से 3 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

अजमेर : 21 जुलाई,2024

 

 शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वाः विभाग राज जयपुर के निर्देषानुसार मौसमी बीमारियों एवं वैक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी अजमेर डॉ ज्योत्सना रंगा की अध्यक्षता में जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम एवं नियत्रण के संबंध में महिला स्वा. कार्यकर्ता,आशा व बीबीसी को एंटी एडल्ट एक्टिविटी एंटी लार्वा एक्टिविटी एवं सौर्स रिडक्शन एक्टिविटी के बारे में शिक्षण आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मच्छर जनित बीमारीयों की रोकथाम व बचाव हेतु कूलर,परिडे गमले व फ्रीज की ट्रे इत्यादि को रगड़कर साफ किया जावे के लिए निर्देषित किया।

 डॉ ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी अजमेर ने बताया 22 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ओडीके ऐप में सर्वे द्वारा वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण किया जावेगा। प्रत्येक परिवार व घर के मुखिया वेक्टर जनित रोगों से अपना बचाव किस प्रकार से कर सकते हैं। चिकित्सा विभाग घर-घर सर्व करेगा एवं बुखार के रोगियों की स्लाइड ली जाएगी तथा एंटी लारवा एवं एंटी एडल्ट गतिविधियां आयोजित करेगा । मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम एवं नियत्रण के संबंध में सहयोगिनी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिक्षा विभाग के माध्यम से जिले के प्रत्येक वि‌द्यालय में प्रार्थना के समय वि‌द्यार्थियों को वेक्टर जनित रोगों के बारे में जानकारी देना तथा उनसे बचाव की जानकारी देगी ताकि हर घर तक वेक्टर जनित रोगों से बचाव की जानकारी पहुंच सकेगी तथा अपने स्तर से घरों में किस प्रकार से वेक्टर जनित रोगों से बचाव किया जा सके।

मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक डेंगू रोगी की एलाइजा किट से जांच करना तथा प्रत्येक बुखार के रोगी की मलेरिया की जांच करना तथा उनकी जांच रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में रिजवाना साथ ही निदेशालय को भी प्रेषित किया जाना है। चिकित्सालय में वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु सोर्स रिडक्शन कार्य एवं मलेरिया रोधी कार्य संपादित करवाना सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सा विभाग से श्रीमति रितु सिंह, वीबीडी सलाहकार, श्री मुकेश बोरवाल एपीडेमीयोलॉजिस्ट, श्री विरेन्द्र सिंह अनुभाग, मलेरिया प्रभारी, विजय सुनारीवाल, उपस्थित थे।

Exit mobile version