Site icon Marudhara Today

रानी के कन्या महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  

IMG-20240918-WA0084

रानी नगरपालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

रानी/पाली : 18 सितंबर 2024

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन

रानी के कन्या महाविद्यालय में नगरपालिका रानी खुर्द द्वारा स्वच्छता ही सेवा थीम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमे महाविधालय की प्रथम व दितीया वर्ष की छात्राओ ने भाग लिया नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन आने वाली प्रतिभागियो को 2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस दिन पर सम्मानित किया जाएगा ।

इस मौके अभियंता एस बी एम 2.0 ललित सांखला महाविधालय सहायक आचार्य यशोदा, जसवंतसिंह राठौड़, किशनसिंह जोधा, पंकज परमार, अंजू अवस्थी, मनीष राठौड़, फिरोज खान, महिपाल वैष्णव, आदि नगरपालिका कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version