रानी में एक शाम बालवीर हनुमानजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ
रानी/पाली : 17 अगस्त
(संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन)
रानी के मैन बाजार में बजरंग वाडी हायर सेकंडरी स्कूल रोड पर जय श्री बालवीर हनुमान जी मंदिर पर भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया इस संपूर्ण मेले के लाभार्थी परिवार स्व श्री मति सुकनी बाई कुंदनमल बचावत परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया सुप्रसिद्ध भजन कलाकार नयन व दीपेश नंदवाना राजसमंद ने भजन संध्या का आगाज किया गणेश वंदना हनुमान लला के वही रतन राव चितौड़गढ़ ने सावरिया कृष्ण शिव के भजनों ने खुशबू माली मारवाड़ ने एक से बडकर एक सुंदर भजनों का देर रात तक शमा बांधा श्रद्धालु भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया दिल्ली से आए लक्की शालू जटाधारी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किए मंच संचालन विनोद आचार्य जोधपुर ने किया वही आज रानी में वरघोड़ा निकाला सवामणि रोट एव महाप्रसादी का आयोजन किया गया इस भजन संध्या में लाभार्थी परिवार के रंजनबेन मनीष लीना कमलेश राखी हितेश बबिता हसमुखी पंकज राठौड़ नीर प्रीत धीर दिया हीया सिया खुश का आयोजक कर्ता भावेश धोका डॉक्टर बी एल बोहरा हरीश सोलंकी घीसूलाल चितारा मनोज अरोड़ा ने माला साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर लाभार्थी परिवार का बहुमान किया