Marudhara Today

लोकतंत्र का ढिढोरा पीटने वाले कॉंग्रेसियों ने लोकतंत्र का गला घोंटा !!

भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान की दुहाई देने वाले कांग्रेसी और उनके समर्थक 25 जून की काली रात को क्यों भूल जाते है जब इन्ही कांग्रेसियों ने संविधान को तार-तार करते हुए आपात काल लगाया था और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हज़ारों लोगो सहित विपक्षी नेताओं को जेलों में ठूँस दिया आज यही लोग देश व देश के बाहर लोकतंत्र कमजोर होने का ढिंढोरा पिट कर देश को बदनाम कर रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष भूतड़ा आपात काल के 50 वर्ष पर राघव वाटिका में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

भूतड़ा ने कहा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व उनके समर्थकों ने लोकतंत्र व संविधान को लेकर मोदी सरकार के बारे में जनता में झूठा प्रचार करते हुए डर का माहोल बनाकर सता में आने के हथकंडे अपनायें भले ही यह सारे कार्य हथकड़े असवैधानिक व अवेंध हो उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।

भूतड़ा ने कहा कि देश की आज़ादी के 28 वर्ष बाद सता बनाये रखने के लिए बिना मंत्री परिषद को सूचित किए राष्ट्रपति जी को आपातकाल की घोषणा करने के लिए मजूबर कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा  दी तो प्रेस की आज़ादी का गला घोंट दिया और आवाज उठाने वालों को जेल की सलाकों के पीछे डाल दिया वो आज घड़ियाली आंसू बहा रहे।

भूतड़ा ने आक्रमक ढंग से संबोधित करते हुए कहा कि यह काँगेसी घड़ियाली आंसू बाहते समय क्यों भूल जाते है की देश की आज़ादी के बाद 90 बार आर्टिकल 356 का दुरुपयोग कर प्रदेश में विपक्षी सरकारों को गिराकर लोकतंत्र का मज़ाक़ उड़ाया था तो अपने हितों के लिए संविधान में 75 बार संशोधन किया ।इसलिए आज का दिन हम नहीं भूल सकते अत इसे हमें बार-बार याद कर शपथ लेनी होगी कि 50 वर्ष पूर्व जिन्होंने लोकतंत्र व सविधान का मखौल उड़ाया उन के झूठे प्रचार-प्रसार से सावधान रहते हुए लोकतंत्र व संविधान में विश्वास रखने वालों के साथ खड़े रहेंगे मण्डल महामंत्री सन्तोष जागृत ने बताया की  इस वर्ष भी 25 जून को जिलास्तरीय कार्यक्रमों में विषय प्रतिपादन हेतु  ब्यावर जिला स्तर पर  अजमेर देहात जिलाध्यक्ष  देवीशंकर भूतडा  के मुख्य आतिथ्य व जिला प्रभारी सुभाष वर्मा सह प्रभारी नरेन्द्र सिह रावत  चेतन गोयर शिवप्रकाश सामरिया जितेंद्र कावडिया कानाराम गुर्जर डुंगरसिंह रावत के विशिष्ट आतिथ्य मे लोकतंत्र सेनानी  रामसहाय जी शर्मा मिलापचन्द बुरूड  का माला व शोल ओढ़ाकर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पवन जैन ने किया इस अवसर पर मंडल महामंत्री सत्येंद्र यादव नवल किशोर मुरारका पार्षद प्रीति शर्मा रवि चौहान हरीश सांखला मुन्नीदेवी गहलोत राजेश्वरवरी यादव तारा सोनी पुष्पा आसनानी  लीला रावत  शिखा गुप्ता दिपक चौहान कैलाश मुन्दडा रामेश्वर गहलोत रमेश अग्रवाल श्रीकिशन जागिंड शौभागमल खोरवाल डी के जैन शंकरलाल जाग्रत  मोहित बुरड़ मुकेश जोघावत परमेश्वर सिह रावत सज्जन सिंह रावत बृछराज छिपा राजेन्द्र बागड़ी नटवर अरोड़ा रमेश अरोड़ा कमल छतावत संजय भाटी हरदास पण्डित मुलसिह राजपुरोहित यज्ञेश  शर्मा कुंज बिहारी तोलम्बिया जय जाग्रत आदी कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।

Exit mobile version