वाजपेयी भारतीय राजनीति के युग पुरुष थे : राठौड़
ब्यावर 16 अगस्त
भारतीय राजनीति के युगपुरुष,असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सानिध्य में व भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम श्रीराधा कुंज गार्डन में संपन्न हुआ।
राठौड़ ने कहा कि श्री वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष,हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज रहे है
अटल जी एक ऐसे करिश्माई और प्रभावशाली नेता थे जिन्होंने भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ी। उनके विचार, सिद्धांत और आदर्श अनंतकाल तक हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
भूतड़ा ने कहा कि वाजपेयी जी के शासन में देश को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाकर सुशासन की मिसाल क़ायम की थी।इस पूर्व वाजपेयी जी को श्री राठौड़ सहित,केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह राजपुरोहित,प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत,अशोक सेनी,मसुदा विधायक वीरेन्द्रसिंह जी कानावत व संस्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक श्री नवनीत राजपुरोहित सहित पार्टी पदाधिकारीगणों ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की।
राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहेली बार ब्यावर ब्यावर पधारने पर वर्षा की झड़ी के बावजूद सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत व अभिनंदन करते हुए ज़िलाध्यक्ष भूतड़ा ने साफ़ा पहनाकर व गदा भेंट कर तो पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्षजनों ने 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया ।
राठौड़ अपने निर्धारित समय पर कार्यक्रम के समापन के बाद भाजपा के कर्मठ,सेवाभावी व समर्पित आशापुरा माता मंडल के उपाध्यक्ष स्व. डॉ प्रेमनारायण तोलानी के असामयिक निधन पर उनके निवास स्थान पहुँच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारजनों को संवेदना व्यक्त कर हिम्मत बधाई उनके साथ में ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह राजपुरोहित,प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत,अशोक सेनी,मसुदा विधायक वीरेन्द्रसिंह कानावत व संस्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक नवनीत राजपुरोहित सहित पार्टी पदाधिकारीगण थे।श्रदांजलि कार्यक्रम में भी दो मिनट का मोन रखकर डॉ. तोलानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रदांजलि कार्यक्रम में भाजपा ज़िला महामंत्री पवन जैन ज़िलामंत्री बर्जकिशोर शर्मा,चेतन गॉयर, भंवरलाल बुला,कर्णसिंह रावत,मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र कावड़िया,नरेश मितल,कानाराम गुजर,डूंगरसिंह रावत, संतोष रावत, जगदीश रावत,सत्येंद्र यादव,संतोष जागृत,विजय दगड़ी,मुकेश घावरी,राजेश्वरी यादव सहित पार्षद व मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।