Marudhara Today

विधायक रामस्वरूप लांबा का 39वां जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया

विधायक रामस्वरूप लांबा का 39वां जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया

कार्यकताओं में अपार उत्साह

(पीसांगन/अजमेर से गोविंद लखन की रिपोर्ट)

20 जुलाई 2025

बीते शनिवार को भाजपा मंडल पीसांगन द्वारा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा का 39वां जन्मदिन नई धाम रामदेव जी मंदिर पर बड़े ही उत्साह,सेवा व समर्पण भाव से मनाया गया। कार्यकताओं द्वारा सर्वप्रथम केक काटकर ततपश्चात गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौशाला परिसर में 51 पौधों का पौधारोपण किया गया तथा जरूरतमंदों को माला पहनाकर शॉल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में प्रधान दिनेश कुमार नायक, पूर्व प्रधान अर्चना जैन, पूर्व सरपंच शिवलाल फामडा,बलदेव गुर्जर ने विधायक लांबा की जनसेवा,सरल स्वभाव,व सक्रिय राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। एवं सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक लांबा को जन्मदिवस की  शुभकामनाए प्रेषित करते हुए उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरम कुमावत पीपाड़ा,प्रधान दिनेश कुमार नायक,तहसीलदार भागीरथ चौधरी,थानाधिकारी प्रहलाद सहाय,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा,पूर्व प्रधान अर्चना जैन,महामंत्री सौदान  पडौदा,नई धाम उपासक श्यामलाल बोहरा उपप्रधान प्रतिनिधि शिवलाल फामड़ा, बलदेव गुर्जर, हरिकिशन खटाना, उपाध्यक्ष विनोद बाकोलिया,हरि प्रजापत,दिनेश शर्मा, सुनील कुंजवाड़ा,मुकेश कुमावत, अशोक प्रजापत, कुलदीप कुमावत, मुकेश देतवाल, टीकम चंद कुमावत, मनोहर कुंवाड़ा, पं. घनश्याम जोशी, दिलराज कुमावत, नंदकिशोर सेवदा,बीरम छापरवाल, रजनी कुमावत, मंजू वैष्णव, गोविंद लखन,पुखराज प्रजापत, गोपाल गुजराती,बद्री प्रसाद साहू, देशराज पीपाड़ा, केशव गुंजल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version