Site icon Marudhara Today

विश्व युवा कौशल दिवस गतिविधियों का हुआ आयोजन

माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन तकनीकी शिक्षा (प्रशिक्षण) विभाग के संयुक्त निदेशक  श्याम बाबू माथुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

विश्व युवा कौशल दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण)  अनिल कुमार शर्मा एवं आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक श्री निखिल बत्रा ने प्रातः प्रभात फेरी एवं कौशल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें विभिन्न संस्थानों एवं आरएसएलडीसी के प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लेकर युवाओं में कौशल विकास की अलख जगाई।

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक  शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं को कौशल शिक्षा प्राप्त करने उपरांत अर्जित होने वाले रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के प्रति विभिन्न वक्ताओं ने अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि जिले के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के पूर्व छात्र एवं उद्यमी  लवनिश यादव को जयपुर स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक  राजेश उबाना ने किया। इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के समूह अनुदेशकगण  ओमप्रकाश शर्मा,  लक्ष्मण वाल्मीकि,  जय प्रकाश शर्मा,  प्रमोद काकाणी एवं अनुदेशकगण  रामवीर,  विपुल त्रिवेदी, चंद्र सिंगोदिया,  ओमप्रकाश व अभिषेक नागौरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  सुनील कटियार ने अभिप्रेणात्मक गीत की प्रस्तुति दी। समारोह में होनहार प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक  ओमप्रकाश ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें

Exit mobile version