श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल की मासिक बैठक संपन्न !!
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल, अजमेर की मासिक बैठक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन, डी आर एम ऑफिस के पास, अजमेर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ, इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया, इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिन आता है उनमें के जे ज्ञानी, अनिल कुमार अग्रवाल, रमेश चंद गोयल, अशोक गोयल, जगदीश एरण, अशोक शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, एस के अग्रवाल व जनार्दन शर्मा का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन किया गया तथा उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गयी तथा संस्था के नये सदस्यों सुरेश चंद मंगल, सुशील मित्तल, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार मित्तल, अनिल कुमार गोयल, गोविंद प्रसाद गर्ग, आनंद प्रकाश गोयल व मंगल चंद मित्तल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनका परिचय कराया गया l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था के इतिहास व गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस संस्था की स्थापना 5 दिसंबर 1976 को हुई थी संस्था द्वारा नियमित रूप से मासिक बैठक व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वर्ष में 2 बार आमसभा व अन्य गतिविधियों के साथ गौशाला, कबूतर शाला सहित अन्य जरूरत मंद स्थानों पर विभिन्न सेवा कार्य भी किये जाते हैं, अग्रवाल ने बताया कि संस्था में अधिकतम 100 सदस्य ही बनाये जाते हैं वर्तमान में संस्था में 96 सदस्य हैं l
इस अवसर पर आनंद प्रकाश गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांसारिक जीवन में 4 आश्रम होते हैं हम लोग अभी वानप्रस्थ आश्रम (50 से 75 वर्ष) में जीवन व्यतीत कर रहे हैं हमें नव सृष्टि का निर्माण करना है, उन्होंने बाज और त्रिशंकु महाराज की कहानी भी सुनाईl
तत्पश्चात संस्था सदस्यों के जे ज्ञानी, रामगोपाल वर्मा, किस्तुरचंद शर्मा, नंदकिशोर गर्ग, आर एस अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, घनश्याम वर्मा, जनार्दन शर्मा, हर्षवर्धन जैन, अशोक गुप्ता व शैलेंद्र अग्रवाल द्वारा भजन, हास्य व्यंग्य, ज्ञानवर्धक संस्मरण आदि की प्रस्तुति दी गयी l