संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा के द्वारा स्वास्थ्य संकुल में किए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 67 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा द्वारा मंगलवार को कार्यालय समय 9.30 बजे स्वास्थ्य संकुल अजमेर का औचक निरीक्षण किया गया। इस परिसर में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सहायक औषधी नियन्त्राक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय संचालित है।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस. जोधा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्योत्सना रंगा उपस्थित थे। सभी कार्यालयों से उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि संयुक्त निदेशक कार्यालय में 13, स्वास्थ्य संकुल में 48, सहायक औषधी नियन्त्राक कार्यालय में 6 कुल 67 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। भविष्य में समस्त अधिकारी तथा कर्मचारीगण को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने के लिए पाबन्द करने की हिदायत दी गई। संभागीय आयुक्त शर्मा के द्वारा कार्यालय की शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं में फाईलों को व्यवस्थित करने तथा कार्यालय के कमरों की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया ।