फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से आव्हान किया तारागढ, पृथ्वीराज चैहान स्मारक सहित आदि स्थलों को शूटिंग में करने।
सम्राट पृथ्वीराज चैहान स्मारक पर आयोजित विचार गोष्ठी में अजयमेरु 84 कोस परियोजना समिति के तरुण वर्मा ने बताया कि आज अक्षय तृतीया 10 मई से 9 जून तक शौर्य माह मनाया जाएगा, जिसमें 2 जून को सम्राट पृथ्वीराज चैहान की जयंती एवं 9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी साथी जन जागरण अभियान के तहत सम्राट पृथ्वीराज चैहान के जीवन के बारे में पत्रक एवं पुस्तक वितरण कर एवं अनेकों विचार गोष्टी आयोजित की जाएगी।
आज अक्षय तृतीया के दिन फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को आवाहन किया गया कि वह अजयमेरु के यशस्वी सम्राट पृथ्वीराज चैहान की नगरी में ऐतिहासिक महत्व के स्थान तारागढ़ दुर्ग ढाई दिन का झोपड़ा संस्कृत पाठशाला अजय सागर आना सागर अजय पाल चामुंडा माता मंदिर को भी फिल्मांकन शूटिंग मैं शामिल कर अजयमेरू की शौर्य वीरगाथाएं करोड़ लोगों तक पहुंचा कर देशभक्ति का संदेश दे सकते हैं।