Site icon Marudhara Today

सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन की और से बैठक का आयोजन !!

सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन की और ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता,पोषण एवं पेयजल समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति की जिला स्तरीय सामूहिक बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत सभागार, घुघरा में किया गया, जिसमे 80 लोगों की भागीदारी रही।

इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं पेयजल समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों के साथ स्वास्थ्य विभाग से जिला आशा समन्वयक महेश बिहारी माथुर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वम्बर दयाल बुनकर एवं सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था से बालवाडी कार्यकर्ता और टीम की भागीदारी रही। बैठक की शुरुआत जिला समन्वयक अभिषेक फ्रांसिस ने सभी के स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग से आये महेश बिहारी ने ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण समिति एवं शिक्षा विभाग से आये विश्वाम्बर दयाल बुनकर ने विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली पर सदस्यो की समझ बनाई।

सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था से परियोजना निदेशक आशा वर्मा ने समितियों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में मुद्दों का चयन कर बहत्तर कार्ययोजना बनाने और तय समय में उसे पूरा करने पर चर्चा की गई l साथ ही ईट भट्टो पर आने वाले महिलाओ, किशोरियों, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पानी की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदारी तय करने पर बात की है और प्रवासी बच्चो को शिक्षा से जोडने के सन्दर्भ मे यह समिति किस तरह अभियान का हिस्सा बन सकती है, सदस्यो की साझा समझ बनाई।
समिति के सदस्यो की आगामी कार्ययोजना संस्था के ब्लॉक समन्वयक छोटू सिंह और अमिता ने बनाई इस दौरान संस्था से बालवाडी कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी रही।

Exit mobile version