Wednesday, July 9, 2025
spot_img
Homeअजमेरअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग समागम में विधायक गौतम को...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग समागम में विधायक गौतम को मुख्य अतिथि आमंत्रण

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर योग समागम हेतु मुख्य अतिथि आमंत्रण

15 जून 2025

 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग द्वारा एक विशेष योग समागम का आयोजन प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी क्षेत्र के विधायक एवं विश्वविद्यालय प्रबन्ध बोर्ड के सदस्य शत्रुघ्न  गौतम को आमंत्रित किया गया।
आज इस संदर्भ में डॉ लारा शर्मा एवं डॉ राजू शर्मा द्वारा गौतम से भेंट कर उन्हें औपचारिक आग्रह पत्र एवं विभाग की प्रेरणादायी भेंट “अमृतस्य पुत्राः” की तस्वीर प्रदान की गई। भेंटवार्ता सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें  गौतम ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की संख्या में आ रही कमी पर विशेष चिंता जताई और इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के सक्षम अधिकारियों से शीघ्र चर्चा कर समाधान कराने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular