Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर जिले में बरसात और बांधों की स्थिति 

अजमेर जिले में बरसात और बांधों की स्थिति 

अजमेर जिले में बरसात और बांधों की स्थिति 

               अजमेर :  15 जुलाई 2025

जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर में 375, बुढ़ा पुष्कर में 283, गोविन्दगढ़ में 117, पुष्कर में 258, नसीराबाद में 555.5, पीसांगन में 224, मांगलियावास में 197, गेगल में 59.2, रूपनगढ़ में 227, किशनगढ़ में 201, श्रीनगर में 238, बान्दरसिन्दरी में 229, अरांई में 346, सरवाड़ तहसील में 278, सरवाड़ पुलिस थाना में 302, गोयला में 440, केकड़ी में 358, सावर में 264 तथा भिनाय में 321 मिली मीटर पानी बरसा है। जिले में अब तक 277.51 एमएम औसत वर्षा हुई है। गत वर्ष की तुलना में अब तक 37.65 प्रतिशत वर्षा अधिक रिकार्ड की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अजमेर जिले के बांधों में पानी की स्थिति 

जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर के लसाड़िया बांध में 3.43 मीटर (ओवरफॉलो), रामसर में 8 फीट, मदन सरोवर धानवा में 12 फीट (ऑवरफॉलो), बिसुन्दनी बांध मेें 10 फीट 8.5 इंच (ओवरफॉलो), आनासागर में 10 फीट 7 इंच तथा ताज सरोवर अरनिया में 11 फीट पानी भरा है।

               इसी प्रकार पारा प्रथम में 9 फीट 9 इंच, लोरडी सागर में 2 फीट, पारा द्वितीय में 8 फीट (ओवरफॉलो), फायसागर में 23 फीट, नाहर सागर पीपलाज में 8 फीट 8 इंच तथा शिवसागर न्यारा में 11 फीट 9 इंच पानी भरा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular