Site icon Marudhara Today

अजमेर टीम ने संगठन को मजबूर करते हुए 100%सफलता अर्जित उस के लिये अभिनंदन !!

भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात ज़िला पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व मण्डल अध्यक्षगणों की सयुक्त बैठक भाजपा अजमेर कार्यालय में ज़िला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के प्रारंभ में जनसघ के संस्थापक नेता श्रदेय सुंदरसिंह भंडारी जी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र के सम्मुख श्रदा-सुमन अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश सुंदर सिंह भंडारी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि ह्रदय सुंदर सिंह भंडारी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम भारतीय जनता पार्टी को लगातार आगे बढ़ाते रहे।

बैठक को संबोधित करते ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने संगठन की टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि अजमेर ज़िले की संपूर्ण टीम ने पिछले पाँच वर्षों में संगठनात्मक सरचना को मज़बूत करते हुए बेहतरीन कार्य किया तो जन हित मुद्दों पर जनता की आवाज़ बन कर आंदोलन भी किए तो कोरोना काल में अपने जीवन की चिंता किए बिना सेवा कार्यों से सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी किया।उसी का परिणाम रहा कि विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा हमने 100% सफलता प्राप्त की।ऐसी देवतुल्य टीम का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही हमें यह सुनिश्चित करना है की आगामी कार्यक्रमों को हम सुव्यवस्थित करते हुए संगठन में सभी को जोड़ते हुए मजबूर करे ताकि हम पंचायतराज व निकाय चुनाव में विजय फताहका फहरा सके।

भाजपा ज़िला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि आज की बैठक में चुनाव परिणामों के साथ ही चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाकर पाधाधिकार्यों को ज़िम्मेदारी दी।

ज़िला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने बताया कि 23 जून को डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मण्डल स्तर पर मनाई जायेगी।25 जून को आपात काल को काला दिवस कें रूप में विधानसभा स्तर मनाया जायेगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे ट्रम की पहली मन की बात कार्यक्रम 30 जून से शुरू होगा जिसे शक्ति केंद्र पर सुना जायेगा इस की तैयारियाँ ज़ोर शोर से चल रही है 6 जुलाई को जनसघ के संस्थापक नेता डॉ Christ प्रशाद मुखर्जी की जयंती से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपूर्ण ज़िले में शुरू किया जायेगा।

बैठक मेंजिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मजेवला, ओम प्रकाश पाराशर,सुभाष वर्मा राजेंद्र महावर, हंसराज चौधरी, शक्ति सिंह राठौड़, मुकेश कंवर राठौड़, चेतन गोयर प्रकाश रावत बुबानी नरेंद्र चूड़ावत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version