Site icon Marudhara Today

अजमेर बनेगा खेलों का नया हब- देवनानी अजमेर में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, विधानसभा अध्यक्ष ने देखी काजीपुरा व हाथीखेड़ा में भूमि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने किया देवनानी का अभूतपूर्व अभिनंदन

अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर राजस्थान में खेलों का नया हब बनेगा। पुराने समय की तरह हम अजमेर को पुनः खेल नगरी के रूप में विकसित करेंगे। राज्य सरकार इसके लिए विशेष प्रयास कर रही है। प्रत्येक खेल के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएगी।

अजमेर शहर के विभिन्न खेलों के सैकड़ों खिलाडियों और खेल प्रशिक्षकों ने रविवार को अजमेर में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना और एथलेटिक्स अकादमी की घोषणा पर विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनलानी का अभूतपर्वू स्वागत एवं अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशासनिक अफसरों के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापना के लिए काजीपुरा एवं हाथीखेड़ा गांवों में प्रस्तावित भूमि का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। राजस्थान को खेलों के क्षेत्र में शीर्ष पर लाने के लिए नए विजन के साथ काम किया जा रहा है। राजस्थान में प्रत्येक खेल के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

राजस्थान सरकार की इसी नीति के तहत अजमेर में भी खेलों को नए सिरे से परिभाषित कर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। राज्य बजट में अजमेर के लिए नए स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा की गई है। यह स्पोर्ट्स कॉलेज नए खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं खेल शिक्षकों की नई पौध तैयार करेगा। स्पोर्ट्स कॉलेज खेल से संबंधित नए राजेगार भी उपलब्ध कराएगा। इसी तरह एथलेटिक्स अकादमी राज्य में अजमेर को नया मुकाम देगी। अजमेर खिलाडियों की खान रहा है। हम अजमेर को उसका यह प्राचीन वैभव पुनः लौटाएंगे। एथलेटिक्स अकादमी इस खेल के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में अजमेर में कबड्डी, इंडोर गेम्स और अन्य खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की गई थी। अजमेर के खिलाड़ी भी पूरा मन लगा कर खेलें और अजमेर का नाम रोशन करें। उन्हें सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी, खेल प्रशिक्षक राकेश यादव, क्रिकेट संघ के राजेश भडाणा सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Exit mobile version