Marudhara Today

अजमेर मण्डल फिर बना उत्तर पश्चिम रेलवे का सिरमौर

अजमेर मण्डल फिर बना उत्तर पश्चिम रेलवे का सिरमौर

लगातार चौथी बार जीती महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड

जयपुर : 27 फरवरी 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आज उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 31 शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

इस अवसर पर मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 31 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 12, जोधपुर मण्डल को 09, बीकानेर मंडल को 08 एवं जयपुर मंडल को 04 शील्ड प्रदान की गई। इसमें 6 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए प्रदान की गई है। इसके साथ निर्माण संगठन-अजमेर को 01 शील्ड प्रदान की गई ।

अजमेर मण्डल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड का विजेता बना है। अजमेर मण्डल ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर सर्वाधिक शील्ड जीती है।

उल्लेखनीय है की अजमेर मण्डल लगातार चौथी बार महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड का विजेता बना है। समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी सहित अजमेर मंडल के 11 कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया।

मंडल के सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में अशोक कुमार मीणा, हिमांशु गहलोत, राहुल मीणा, संजीव मुरोलिया, आराधना पांडे, पवन मीणा तथा पंकज शर्मा शामिल है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने मण्डल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार व शील्ड जीतने पर बधाई दी और इस उपलब्धि को मण्डल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्य कुशलता व परिश्रम का परिणाम बताया।

 

Exit mobile version