Marudhara Today

अजमेर में एनसीसी ने मनाया योग दिवस 

एनसीसी ने मनाया योग दिवस 

अजमेर की आनासागर बारादरी पर विभिन्न योग मुद्राएं कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश 

अजमेर : 21 जून 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट के कैडेट्स ने योग दिवस मना कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। 

11 राजस्थान बटालियन एनसीसी यूनिट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल अजय दाधीच ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश भर में ऐतिहासिक महत्वपूर्ण स्थलों का चयन कर योग कार्यक्रम का चयन किया जिस देश भारत में योग का संदेश जान-जनतक पहुंचे और योग के माध्यम से देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे ।

विज्ञापन

आज 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी यूनिट सहित 2 राजस्थान नेवल एनसीसी यूनिट, 2 राजस्थान आरटी बैटरी एनसीसी यूनिट, 2 राजस्थान इंजीनियर एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने योग की विभिन्न मुद्राएं कर योग दिवस मनाया।

  योग गुरु पंकज व आरती ने कैडेट्स को सूर्य नमस्कार ताड़ासन अनुलोम विलोम सहित अनेक प्रकार की योग मुद्राएं करवाई और उनका महत्व बताया।

कर्नल अजय दाधीच ने बताया कि योगासन अभ्यास से पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस के अवसर पर विशाखापट्टनम से सीधा संबोधन कैडेट्स ने सुना और प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कर्नल राजेंद्र सैनी, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेश शर्मा, डॉ मृगांका उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी कैप्टन संत कुमार ,लेफ्टिनेंट मीनाक्षी गहलोत ,दीपक शर्मा ,कप्तान अनिल कुमार नैनावत सहित सभी यूनिट की सूबेदार मेजर पीआई स्टाफ सहित मंत्रालय कर्मचारी उपस्थित थे। एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Exit mobile version