Marudhara Today

अजमेर में भाजपाइयों ने सुनी पीएम की “मन की बात”

आज भाजपा शहर जिला अजमेर के सभी शक्ति केंद्रों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के क्रम में भाजपा शहर जिला अजमेर के बजरंग मंडल के शक्ति केन्द्र क्र. 68 मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी , केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी , जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, मन की बात के संयोजक प्रवीण जैन, धर्मेश जैन,सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ प्रियाशील हाड़ा,अरविन्द यादव,कंवल प्रकाश, सुरेन्द्र माथुर,गजेंद्र गहलोत,भारती श्री वास्तव,अनीश मोयल,रोहित यादव,रचित कच्छावा आदि उपस्थित रहे

साथ ही कार्यक्रम पश्चात वृक्षारोपण किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने को एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज किया है इसमें हम सभी को सहभागी बनना चाहिए और वृक्ष का पालन इस प्रकार जिस प्रकार हमारी मां हमारा लालन पालन करती है

आज मन की बात कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हमें योग को केवल एक दिन का अभ्यास नहीं बनाना है. आप नियमित रूप से योग करें. इससे आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलावों को जरूर महसूस करेंगे. हमने दुनिया-भर में योग दिवस ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं भारत के कितने ही प्रोडक्ट हैं जिनकी दुनिया-भर में बहुत मांग है. और जब हम भारत के किसी लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल होते देखते हैं, तो गर्व से भर जाना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट अरकू कॉफी है.”

Exit mobile version