Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर में रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही

अजमेर में रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही

अजमेर में रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही

रसद विभाग ने किए 11 सिलेण्डर जब्त

 अजमेर : 7 फरवरी 2025

अजमेर में रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर शुक्रवार को जयपुर रोड़ स्थित विभिन्न व्यावसायिक दुकानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पाए जाने पर 11 सिलेण्डर जब्त किए गए।

Dso नीरज कुमार जैन 

            जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि जयपुर रोड़ स्थित मनोज मिष्ठान भण्डार मीरशाअली से 2, अण्डे का ठेला सुरेश कुमार मीरशाअली से एक, आर्या टी स्टॉल घूघरा घाटी से एक, वाईएन फास्ट फूड घूघरा घाटी से 2, यश टी स्टॉल एमडीएस चौराहा से एक, श्रीदेव बड़ा पाव एमडीएस चौराहा से 2 एवं श्रीदेव मिष्ठान भण्डार कांकरिया से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

            उन्होंने बताया कि इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक  महेन्द्र कुमार यादव,  राहुल वेदवाल,  सोनल गर्ग एवं मुकेश कुमार बुगालिया शामिल रहे।   

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular