अजमेर : 9 अगस्त 2024
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के 64 वे स्थपना दिवस पर अजमेर युवा कांग्रेस ने करा 51 पौधो का वृक्षारोपण व सफाई कर्मचारियों का माला पहना कर सम्मान किया गया
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महासचिव समीर भटनागर ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के 64 वे स्थपना दिवस पर इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण के लिए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ भारत के भविष्य के लिए’ मुहीम के तहत 51 पौधो का वृक्षारोपण किया गया व युवा साथियों को हर घर 1 पौधा लगाने का वचन दिलाया गया, भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के 64 वे स्थपना दिवस पर महात्मा गांधी के वचन “जहां स्वच्छता है वहां ईश्वर निवास करते है” के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया और माला पहना कर मुँह मीठा करा गया |
इस मौके पर केरला के वायनाड भूस्खलन में बाढ़ में मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |
इस अवसर पर समीर भटनागर, अपूर्व शर्मा, अनुराग रायपुरिया, वार्ड 58 पार्षद मनीष सेठी, चंदू पालीवाल, तरुण बनोधा, लव फुलवारी, सिद्धांत सिंह शेखावत, आदित्य शर्मा, ज्योतिराज सिंह राजावत, जतिन बासनवाल, दिव्यांशु जांगिड़, मनन शर्मा आदि उपस्थित रहे |