Site icon Marudhara Today

अतिपिछड़े वर्ग कल्याण हेतु 450 करोड़ की घोषणा पर सीएम का आभार – भड़ाणा

अतिपिछड़े वर्ग कल्याण हेतु 450 करोड़ की घोषणा पर सीएम का आभार – भड़ाणा

देवनारायण बोर्ड के लिए ऐतिहासिक कदम

अजमेर: 13 मार्च 2025

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हाल ही में हुई एक महत्वपूर्ण मुलाकात में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री श्री ओमप्रकाश भड़ाणा ने अतिपिछड़े वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए देवनारायण बोर्ड को अतिरिक्त कोष की आवश्यकता के लिए निवेदन किया था।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने इस संवेदनशील मुद्दे को समझते हुए, अतिपिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु देवनारायण कोष में 450 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

इस महत्वपूर्ण घोषणा के लिए प्रदेश के समस्त अतिपिछड़े वर्ग की जनता की तरफ़ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए, भड़ाणा ने कहा कि यह कदम प्रदेश के विकास में एक नया आयाम जोड़ेगा और समाज के अतिपिछड़े वर्ग को आर्थिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा।

भड़ाणा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को मानते हुए हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने जनकल्याण के हर संकल्प को

Exit mobile version