Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफुल सिंह यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाडोल का...

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफुल सिंह यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाडोल का औचक निरीक्षण किया !!

सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र का बुधवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफुल सिंह यादव ने औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देशन दिये । अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफुल सिंह यादव द्वारा हिट वेक वार्ड का भी निरक्षण किया एवं चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य कि जानकारी लेते हुए चिकित्सालय में व्यवस्थाओ का निरक्षण किया साथ हि बताया कि चिकित्सालय में स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति का आश्वासन दिया । अस्पताल कि समस्त व्यवस्थाएं संतोषपूर्ण पाई गई । इस मौके पर नायब तहसीलदार शंकर लाल परिहार ,डॉ हरिश सैनी, प्रहलाद सिंह, नरेश कुमार,  पटवारी हजारीमल विश्नोई, समाज सेवी हितेश सोनी , अर्जून सिंह सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित थे । उम्मैदजोया नाडोल पाली की रिपोर्ट ||

RELATED ARTICLES

Most Popular