अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री पाटनी ने की घुमन्तु परिवारों के साथ चर्चा
अजमेर, 19 जुलाई। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार के सदस्य श्री भरत बाबू भाई ने किशनगढ़ में घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समाज के कार्यक्रम में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु परिवारों के जन्म, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्रा बनने चाहिए पट्टे बनाने के साथ ही उन्हें मौके पर से नहीं हटाकर पुनर्वास किया जाए। सभी घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समाज का सर्वे कर सूची तैयार हो। विभिन्न योजनाओं में आवास प्रदान करवाए जाने, हर हाथ काम एवं रोजगार के लिए महिला स्वयं सहायता समूह ग्रुप तैयार करने एवं सामुदायिक ग्रुप तैयार करवाने के कार्य प्राथमिकता से होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को मुक्ति दिवस यात्रा का आयोजन जिला स्तर पर करने से घुमन्तु परिवारों के त्याग की जानकारी आम जन को मिलेगी। महाराणा प्रताप योजना अन्तर्गत राशि में बढ़ोत्तरी होने से इन परिवारों को सहारा मिलेगा। तहसीलदार किशनगढ़ को निर्देशित किया कि टिकावडा, सिलोरा एवं सरगांव में गाडिया लुहार को आंवटित जमीन की पैमाईश करवाई जाए। गाडिया लुहार को प्रधानमंत्राी आवास योजना में लाभान्वित किया जाए।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान घुमन्तु गाडिया लुहार श्री रामगोपाल, तहसीलदार किशनगढ़ श्री अजीत बुन्देल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विनीत चौधरी एवं हेमलता उपस्थित रहे।