अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस को भाजपा संपूर्ण सप्ताह उत्सव के रूप में मनायेंगी

अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस को भाजपा संपूर्ण सप्ताह उत्सव के रूप में मनायेंगी। जिसकी शुरुआत 9 अगस्त से होगी। इसकी ज़ोरदार तैयारियों को लेकर भाजपा अजमेर देहात ज़िले की बैठक ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में ज़िला कार्यालय अजमेर में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 9 से 15 अगस्त तक देशभर में पुनः हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक रूप से चलायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ त्याग, बलिदान, शांति और एकता का प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देशवासियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करने के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के हमारे संकल्प को भी सिद्ध करता है।अतः हम सब भारतवासी आजादी के अमृत महोत्सव के इस गौरवपूर्ण कालखंड में भारत माता के सभी वीर सपूतों और राष्ट्रभक्तों को नमन करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ फहराएं।

जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने कहा इस हेतु में आज से ही जनजागरण अभियान चलाकर प्रत्येक घर-घर तक पहुँच कर तिरंगा फहराने का आग्रह करना है। इसके साथ ही हमें तिरंगा यात्रा, स्वच्छता अभियान, बाइक रैली के साथ ही महापुरुषों को नमन जैसे कार्यक्रम की रचना मण्डल व बूथ तक करनी है ताकि जन जन का कार्यक्रम बन सके।

 

कार्यक्रम के ज़िला संयोजक शक्तिसिंह रावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा जिसमें 11, 12 व 13 अगस्त को जिले में सभी विधानसभावार में हर घर तिरंगा वाहन रैली, यात्रा और तिरंगा अभियान के तहत 9 व 10 अगस्त को सभी मंडलों में बैठक होनी है। दिनांक 12, 13 व 14 अगस्त को अजमेर देहात जिले के सभी बूथों पर स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं सर्किलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम भी निश्चित किया गया है। साथ ही 14 अगस्त विभाजन विभीषीका दिवस पर प्रत्येक मंडल व शक्ति केंद्र पर मौन जुलूस निकाला जाएगा। दिनाँक 13 व 14 अगस्त को प्रत्येक घरों में बूथ टोली व सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर छतों पर तिरंगा फ़हराना का आग्रह किया जाएगा।

ज़िला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि इन कार्यक्रमों की रचना करने के लिए 8 अगस्त तक सभी मंडलों पर बैठके होकर बूथ तक की रचना बनेगी।

 

जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने जिला बैठक में शोक सभा का प्रस्ताव रखते हुए 2 मिनट बाद बैठक में मोहन रखा गया किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने तिरंगा अभियान को पूरे अजमेर देहात में सभी घरों में देश का राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा झंडा फहराने का आग्रह करते हुए बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

इस दौरान जिला बैठक में एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, विधानसभा संयोजक शिवप्रकाश सामरिया, जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, भेरुलाल गुर्जर, अर्जुन रावत, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन नलियां, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री बच्छराज छीपा, हंसराज गुर्जर, अनिता बैरवा, सूरजकरण मेघवंशी, हंसराज चौधरी, ओमप्रकाश पाराशर, सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा, मीडिया जिला संयोजक पंडित नेहरू, जवाजा मंडल महामंत्री परमेश्वर सिंह, देवीसिंह रावत, नासिर, प्यारेलाल खटीक, कैलाश घरू आशापुरा माता मंडल संयोजक जितेंद्र कावड़िया महामंत्री मुकेश घावरी, राजेश जांगिड़ सहित सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।