Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरअमृत स्टेशन विजयनगर पर बनाई गई नई बिल्डिंग में बुकिंग ऑफिस प्रारंभ

अमृत स्टेशन विजयनगर पर बनाई गई नई बिल्डिंग में बुकिंग ऑफिस प्रारंभ

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे इनमे अजमेर मण्डल मे अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर स्थित एनएसजी-4 श्रेणी का विजयनगर स्टेशन भी शामिल है| योजना के अंतर्गत इन चयनित स्टेशनों पर वाणिज्यिक गतिविधियों मे भी वृद्धि होगी |

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर  सुनील कुमार महला के अनुसार अमृत स्टेशन योजना के तहत 10.16 करोड़ रुपये की लागत से विजयनगर स्टेशन पर विकास कार्य तीव्र गति से जारी है | इसके अंतर्गत विजयनगर की नई स्टेशन बिल्डिंग में बुकिंग ऑफिस शुरू कर दिया गया है अर्थात यात्रियों हेतु टिकट की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है। बिल्डिंग के प्रथम तल पर कैफेटेरिया का काम जारी है, इसके अंतर्गत फ्लोरिंग और टाइल्स का कार्य चल रहा है ।सर्कुलेटिंग एरिया के विकास और विस्तार का कार्य भी जारी है। पोर्च बनकर तैयार हो गया है । प्लेटफार्म नंबर एक पर प्लेटफॉर्म शेल्टर भी लगा दिए गए हैं।

अमृत स्टेशन योजना के तहत विजयनगर स्टेशन पर नये स्टेशन भवन का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग प्रवेश और निकास द्वार, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च, प्रवेश कक्ष, दो लिफ्ट, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, प्लेटफार्म स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए टॉयलेट ब्लॉक और वाटर बूथ, साइनेज का प्रावधान, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, बेहतर फर्नीचर, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा| अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण स्वयं मंडल रेल प्रबंधक अजमेर  आलोक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है | मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए है ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular