राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा ने आज लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर बड़ा हमला किया शर्मा ने लिखा की :
ये क्रेडिबिलिटी है 3 बार के मुख्यमंत्री रहे श्री अशोक गहलोत की…
बाकि 24 सीटों को दरकिनार कर जिस जालोर-सिरोही में पूरी जान लगाकर 25 से ज्यादा सभाएं एवं रोड शो किये, अपने पुत्र और खुद के चेहरे के अलावा किसी और को इस लायक तक नहीं समझा कि बैनर पोस्टरों में फोटो तक लगाई जाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक को जगह नहीं दी..
पानी की तरह पैसा बहाकर एजेंसी का designed कैम्पेन करवाया, प्रदेशभर के अपने चापलूसों की फ़ौज को महीनों तक डेरा डलवाया, स्वयं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर प्रवासी राजस्थानियों के साथ ताबड़तोड़ मीटिंग्स की फिर भी चुनाव नहीं जितवा पाए…!!
‘वैभव आपको सौंप रहा हूँ’ जैसी मार्मिक अपील भी की, सचिन पायलट जी को कैम्पेन के लिए नहीं आने दिया, उनके लोगों को कांग्रेस से निष्कासित तक करवा दिया। सब्जियां बेचने, ट्रैक्टर चलाने जैसी दुनियाभर की रील्स के बावजूद चुनाव नहीं जीत पाए..
मैंने पहले ही कहा था कि अपना घर ‘जोधपुर’ छुड़वाकर जालोर सिरोही की जनता पर थोपना काम नहीं आएगा..
अब अशोक गहलोत जी तय करें नाकारा-निकम्मा कौन…?
नॉन परफॉर्मिंग एसेट कौन…?
कांग्रेस पर लाइबिलिटी कौन…?
क्या अब बीजेपी ज्वाइन करेंगे…?
क्यूंकि खुद ने ही कहा था कांग्रेस के जिन लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है वो प्रदेश में कांग्रेस के नॉन परफॉर्मिंग एसेट थे…
गहलोत जी कांग्रेस के सबसे बड़े नॉन परफोर्मिंग एसेट तो आप स्वयं हैं.. कांग्रेस पार्टी ने 3 बार मुख्यमंत्री बनाया, एक बार भी आपने परफॉर्म नहीं किया और आपके रहते हुए एक बार भी सरकार रिपीट नहीं हुई.. और तो और 2 बार लगातार अपने पुत्र तक को चुनाव नहीं जितवा पाए..
आलाकमान के साथ फ़रेब किया, धोखे में रखा और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे और हथकंडे अपनाए।
आपका शुभचिंतक होने के नाते मेरी सलाह है अब आप जालोर-सिरोही एवं विधानसभा चुनावों की हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए राजनैतिक संन्यास की घोषणा कर दें और प्रदेश में कांग्रेस को आगे बढ़ने दें…